समीक्षा अधिकारी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा 2023 रविवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर के 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा की पारदर्शिता, शुचिता एवं नकलविहीनता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कई प्रमुख परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सनराइज विले सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 25 नोएडा तथा सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर 12 के परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा, प्रवेश जांच व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और कंट्रोल रूम की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया। डीएम ने परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की रोकथाम और प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी की व्यवस्था को सख्ती से लागू कराया। इस मौके पर डीपीपी यमुना प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया सहित पुलिस एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जनपद प्रशासन द्वारा की गई सतर्क निगरानी और सुनियोजित तैयारियों के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन माहौल में सम्पन्न हुई।