उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जनता से चंदा न लेने और अशोभनीय कार्यक्रमों पर रोक के निर्देश जारी किए
नोएडा/लखनऊ। आगामी 15 और 16 अगस्त को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि इस पावन अवसर पर किसी भी स्तर पर जनता से चंदा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही पुलिसकर्मियों के वेतन में कोई अनिवार्य कटौती की जाएगी।
डीजीपी राजीव कृष्णा ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी और पुलिस विभाग में इसे शालीनता, अनुशासन तथा हर्षोल्लास के साथ मनाने की परंपरा रही है, जिसे हर हाल में बनाए रखा जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएं और पर्व को बिना किसी अनुचित गतिविधि के, पारंपरिक एवं सांस्कृतिक मर्यादा के अनुरूप संपन्न कराया जाए।
अशोभनीय नृत्य और अश्लील संवाद पर सख्ती
राजीव कृष्णा ने विशेष रूप से यह भी कहा कि किसी भी कार्यक्रम में अशोभनीय नृत्य, अश्लील संवाद या अन्य अनुचित कृत्यों की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए संबंधित पुलिस आयुक्त, जनपद प्रभारी एवं सेनानायक को पहले से ही सभी कार्यक्रमों का निरीक्षण करना होगा तथा पूर्ण सतर्कता बरतनी होगी।
यह कदम पिछले वर्षों में जन्माष्टमी के दौरान चंदा वसूली और असभ्य कार्यक्रमों की बढ़ती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। डीजीपी ने इस पर सख्त रोक लगाकर पर्व के आयोजन में पारदर्शिता और गरिमा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
नोएडा में पुलिस ने सभी थानों को निर्देशित किया
नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार कमिश्नरेट ने नोएडा के सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दे दिए हैं। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे किसी भी अनुचित गतिविधि में न पड़ें और पूर्ण ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ पर्व सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दें।