ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सख्त रुख: खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर लगेगा जुर्माना
ग्रेटर नोएडा। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब और सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है। खुले में कूड़ा फेंकने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग सेक्टरवासियों की मदद से उन लोगों की निगरानी कर रहा है जो कूड़ा गाड़ी के आने पर भी उसमें कचरा डालने के बजाय सड़क, ग्रीन बेल्ट या खाली जगहों पर कचरा फेंकते हैं। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे कूड़ा गाड़ी पर तैनात कर्मचारियों से ऐसे घरों का रिकॉर्ड रखें, जहां से नियमित कचरा नहीं दिया जा रहा। यदि कचरे से पहचान होती है तो सीधे संबंधित व्यक्ति के घर जाकर जुर्माना वसूला जाएगा।
आरडब्ल्यूए का सहयोग
इस अभियान में सेक्टरवासी और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर चेतावनी और जुर्माने के बाद भी लोग नहीं सुधरे तो उनकी तस्वीरें सेक्टर गेट या आरडब्ल्यूए कार्यालय पर सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाएंगी, ताकि दूसरों में भी जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़े। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं। उन्होंने कहा कि हर परिवार को गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखना चाहिए और कूड़ा गाड़ी आने पर उसी में कचरा डालना चाहिए। साथ ही चेतावनी दी कि अब किसी भी स्थिति में खुले में कचरा फेंकने की अनुमति नहीं दी जाएगी।