रक्षा बंधन के अवसर पर साइबर ठगों द्वारा फर्जी वेबस

रक्षा बंधन के दौरान साइबर ठगों की बढ़ी सक्रियता, नोएडा पुलिस सतर्क

पुलिस द्वारा जारी पोस्टर

नोएडा: रक्षा बंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के रिश्ते को समर्पित यह त्योहार डिजिटल युग में भी लोगों के बीच विशेष उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी खुशी के अवसर का फायदा उठाने के लिए साइबर ठग सक्रिय हो जाते हैं, जो फर्जी वेबसाइट, नकली ऑफर्स और पेमेंट लिंक के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस का साइबर सेल विशेष अलर्ट पर है और उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया है।

 

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का संदेश

नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन तोहफे खरीदते समय या ऑनलाइन भुगतान करते समय अत्यंत सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान कई बार ठग प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनियों की नकली वेबसाइट बनाकर आकर्षक उपहार पाने का लालच देकर फर्जी पेमेंट लिंक सोशल मीडिया पर फैलाते हैं। इसके जरिये वे लोगों से उनके बैंक खाते की संवेदनशील जानकारियां जैसे खाता संख्या, PIN, OTP या CVV नंबर आदि प्राप्त कर लेते हैं, जिससे भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है।

 

साइबर ठगों की नई रणनीतियां

पुलिस के अनुसार इस वर्ष साइबर ठगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मैसेजिंग ऐप्स और ईमेल के माध्यम से विभिन्न फर्जी ऑफर्स और लिंक शेयर करना शुरू कर दिया है। ये लिंक क्लिक करते ही उपयोगकर्ताओं का डिवाइस हैक होने या उनके बैंक खाते से पैसे चोरी होने का खतरा रहता है। साथ ही, कई बार ये फर्जी वेबसाइटें नामी ब्रांडों की हूबहू नकल होती हैं, जिससे पहचान पाना भी मुश्किल हो जाता है।

 

कैसे रखें अपनी डिजिटल सुरक्षा

किसी भी अनजान लिंक या फर्जी ऑफर पर क्लिक न करें।

अपने बैंक खाते की कोई भी संवेदनशील जानकारी जैसे खाता संख्या, PIN, OTP, CVV नंबर किसी के साथ साझा न करें।

ऑनलाइन लेन-देन करते समय हमेशा वेबसाइट का URL और उसकी सुरक्षा की जांच करें।

मोबाइल और कंप्यूटर में मजबूत पासवर्ड रखें।

Two-Factor Authentication (2FA) को सक्रिय करें, जिससे अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।

संदिग्ध संदेश या कॉल मिलने पर संबंधित बैंक या कंपनी से सीधे संपर्क करें।

 

नोएडा पुलिस की विशेष निगरानी

नोएडा पुलिस का साइबर सेल इस बार रक्षा बंधन के दौरान विशेष निगरानी अभियान चला रहा है। पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से पोस्टर, संदेश और अलर्ट जारी किए जा रहे हैं ताकि त्योहार के इस शुभ अवसर पर कोई भी नागरिक साइबर अपराधियों की चपेट में न आए।

 

पुलिस से तुरंत संपर्क करें

यदि किसी व्यक्ति को ऑनलाइन किसी फर्जी लिंक के माध्यम से ठगी का शिकार होने का संदेह हो या कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत नोएडा पुलिस साइबर सेल या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें। समय रहते कार्रवाई से नुकसान को कम किया जा सकता है।