राजीव कृष्णा बने यूपी के नए पुलिस महानिदेशक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्णा को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। बुधवार देर शाम शासन की ओर से यह फैसला लिया गया। राजीव कृष्णा वर्तमान में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और डायरेक्टर विजिलेंस के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को सुपरसीड करते हुए यह अहम जिम्मेदारी हासिल की है। निवर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिल पाने के बाद यह नियुक्ति की गई है।
भर्ती परीक्षा में दिखाई प्रशासनिक दक्षता
हाल ही में प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिससे राज्यभर में हड़कंप मच गया था। ऐसे कठिन समय में सरकार ने राजीव कृष्णा को भर्ती बोर्ड की कमान सौंपी। उन्होंने पुनः परीक्षा को सफलतापूर्वक व पारदर्शिता से आयोजित कराया, जिससे सरकार ने उनकी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता का लोहा माना।
दीर्घकालिक कार्यकाल की संभावना
राजीव कृष्णा की सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष और एक माह शेष हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वह लंबे समय तक प्रदेश पुलिस की बागडोर संभालेंगे, जिससे नीति-नियोजन और कानून-व्यवस्था में निरंतरता बनी रह सकेगी। गौतमबुद्धनगर निवासी राजीव कृष्णा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। सेवा के दौरान उन्हें दो बार राष्ट्रपति गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह लखनऊ समेत कई जिलों में एसएसपी/एसपी, और एडीजी जोन लखनऊ जैसे अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह एक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी हैं और वर्तमान में लखनऊ के आयकर विभाग मुख्यालय में तैनात हैं।