नोएडा में दोस्ती के नाम पर विश्वासघात, निजी वीडियो वायरल करने का आरोप
नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां एक विधवा महिला ने अपने दोस्त पर आरोप लगाया है कि उसने न केवल उसका विश्वास तोड़ा, बल्कि उसके निजी पलों की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
राधेश्याम कॉलोनी, देवला निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी आठ साल पहले अनूप गोयल से हुई थी। कुछ वर्ष पहले पति की मौत के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। इसी बीच करीब एक वर्ष पहले उसकी दोस्ती गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी पंकज पुत्र मुकेश राजपूत से हुई। दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए।
महिला का आरोप है कि इस दौरान पंकज ने उसके अंतरंग पलों की फोटो और वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिए। अब वह इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस की कार्रवाई
थाना सूरजपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पंकज वर्तमान में फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर सजा होनी चाहिए, ताकि कोई और महिला इस तरह की ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का शिकार न बने।