नोएडा में एक सीनियर सिटीजन से साइबर ठगों ने 68 लाख

नोएडा में सीनियर सिटीजन से 68 लाख की ठगी

सांकेतिक तस्वीर

नोएडा। नोएडा में साइबर जालसाजों ने ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सेक्टर-128 निवासी एक सीनियर सिटीज़न को निशाना बना लिया। शातिर ठगों ने उन्हें ऐप डाउनलोड कराने के बहाने खाते तक पहुंच बनाई और 68 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सीनियर सिटीज़न को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया गया। कॉल करने वाले ने कहा कि खाते में केवाईसी संबंधी समस्या है जिसे दूर करने के लिए मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करना होगा। झांसे में आए बुजुर्ग ने बताए गए लिंक से ऐप डाउनलोड कर लिया। जैसे ही ऐप इंस्टॉल हुआ, उनका फोन रिमोट एक्सेस में चला गया और ठगों ने बैंकिंग डिटेल्स हासिल कर लीं। इसके बाद उनके खाते से कई बार में 68 लाख रुपये निकाल लिए गए।

शिकायत पर पुलिस सक्रिय

पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उनका विवरण जुटाया जा रहा है। साथ ही मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस की भी जांच की जा रही है। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि जालसाज अक्सर ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जिन्हें डिजिटल तकनीक की ज्यादा जानकारी नहीं होती। खासकर सीनियर सिटीज़न उनकी हिट लिस्ट में रहते हैं।

पुलिस की अपील

साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। कोई भी बैंक या सरकारी संस्था ग्राहकों से ओटीपी, पासवर्ड या ऐप डाउनलोड करने की मांग नहीं करती। किसी भी संदिग्ध कॉल या साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।