ऑपरेशन क्लीन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — एक दिन में नोएडा में 5 एनकाउंटर, 9 बदमाश गिरफ्तार, 6 को लगी गोली
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आज ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दिनभर में पांच मुठभेड़ को अंजाम दिया। नोएडा के तीनों जोनों में चले इस अभियान में पुलिस ने 9 कुख्यात बदमाशों को पकड़ लिया, जिनमें 6 को एनकाउंटर में गोली लगी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां-कहां हुई मुठभेड़ें?
1. मोजर बीयर गोलचक्कर (सूरजपुर कोतवाली)
बाइक सवार बदमाश रिपन दास पुलिस से मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ। पश्चिम बंगाल निवासी रिपन वर्तमान में निठारी में रह रहा था। उससे अवैध हथियार, कारतूस व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई।
2. सेक्टर-11 (कोतवाली-24)
चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार आमिर उर्फ दानिश को रोका। बदमाश ने फायरिंग की, जवाबी गोलीबारी में घायल हो गया। उसके पास से चोरी की बाइक और 50,000 नकद मिले।
3. नया गांव (फेस-2 कोतवाली)
बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली। जवाबी कार्रवाई में रोशन घायल हुआ जबकि उसका साथी धनंजय पकड़ा गया। दोनों के पास से हथियार बरामद हुए।
4. बीटा-2 सेक्टर
कारों के टायर चुराने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़। मनोज और अंकित गोली लगने से घायल, जबकि राहुल और मनीष को दबोचा गया। इनके पास से 20 टायर रिम, 10 एलॉय व्हील, 2 जैक और हथियार मिले।
5. चार मूर्ति-सूरजपुर रोड (बिसरख कोतवाली)
बदमाश पवन पुत्र महिपाल पुलिस की गोली से घायल हुआ। उससे अवैध तमंचा, चोरी की बाइक, मोबाइल व ₹5000 नकद बरामद हुए।
पुलिस कमिश्नरेट की सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप
इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे जिले में अपराधियों में खलबली मच गई है। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के तहत नोएडा पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए इस तरह के थाना-स्तरीय समन्वित अभियान चला रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन क्लीन जारी रहेगा, और किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा।