लू के प्रकोप के बीच नोएडा पुलिस की मानवीय पहल, ट्रैफिक व 112 मोबाइल कर्मियों को मिलेगा ORS, जूस और लस्सी
नोएडा। भीषण गर्मी और हीट वेव (Heat Wave) के रेड अलर्ट के बीच नोएडा पुलिस ने एक सराहनीय और मानवीय पहल की है। लगातार गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (@CP_Noida) द्वारा दिन और दोपहर की शिफ्ट में तैनात ट्रैफिक पुलिस, डायल 112 और लेपर्ड मोबाइल टीमों के लिए विशेष राहत व्यवस्था की गई है।
नोएडा पुलिस के निर्देशानुसार इन सभी फील्ड यूनिट्स को ORS, नारियल पानी, छाछ-लस्सी और फलों के जूस जैसी हाइड्रेटिंग सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे तेज़ धूप और गर्म हवाओं में भी अपनी ड्यूटी को सुरक्षित ढंग से निभा सकें।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिए गए छाते
हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से सुरक्षा के उद्देश्य से सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को छाता लेकर ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ट्रैफिक जंक्शनों पर तैनात कर्मियों के लिए विशेष छायादार स्थान और बोतलबंद पानी की उपलब्धता की भी व्यवस्था की जा रही है। बढ़ते तापमान और गंभीर लू की स्थितियों में, जहां आम नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है, वहीं पुलिसकर्मी खुले आसमान के नीचे कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे हैं। ऐसे में यह पहल न केवल उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करती है बल्कि एक संवेदनशील पुलिसिंग का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।