अपराध नियंत्रण पर कमिश्नर नाराज : छह चौकी प्रभारी सस्पेंड, थानेदारों को चेतावनी
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते अपराधों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपराधों के वीडियो ने पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। इसे लेकर नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मासिक समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों को जवाबदेही के घेरे में लिया है। बैठक में उन्होंने कहा, "अगर अपराध बढ़ते रहेंगे और पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी, तो जवाबदेही तय होगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
अपराध नियंत्रण में लापरवाही और विभागीय नियमों की अनदेखी करने पर 6 चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, ये चौकी प्रभारी न तो क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर रहे थे, न ही सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई कर रहे थे।
चार थाना प्रभारी रडार पर, नोटिस और चेतावनी
अपराध पर नियंत्रण में सुस्ती और कार्यप्रणाली में लापरवाही के लिए थाना प्रभारी दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और ईकोटेक-3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आयुक्त ने इन अधिकारियों को कार्य में तत्काल सुधार करने की चेतावनी दी है, वरना अगली कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।
पुनर्नियोजन और नई जिम्मेदारियाँ
थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी निरीक्षक राधवेन्द्र सिंह को उनके कानून ज्ञान और प्रशिक्षण क्षमता को देखते हुए आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) से जोड़ा गया है। वह अब नव नियुक्त आरक्षियों को विधिक प्रक्रियाओं, नए आपराधिक कानूनों और व्यावहारिक पुलिसिंग का प्रशिक्षण देंगे। विपिन कुमार, थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क को जनहित में मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। यह स्थानांतरण कई शिकायतों और प्रदर्शन की समीक्षा के बाद किया गया।
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर विशेष निर्देश
बैठक के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) को एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अंतर्गत:
जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में खनन माफिया के खिलाफ छापेमारी
ओवरलोडेड ट्रकों की नियमित जांच
संबंधित खनन, परिवहन, राजस्व और पर्यावरण विभागों से समन्वय बनाए रखना
आयुक्त ने कहा कि "अवैध खनन केवल राजस्व हानि ही नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर खतरा है। पुलिस को हर स्तर पर मुस्तैद रहना होगा।"
सोशल मीडिया पर सक्रिय अपराधी बना चुनौती
बैठक में यह भी सामने आया कि अपराधी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी उपस्थिति दिखाने लगे हैं — चाहे वो वीडियो के ज़रिए धमकी देना हो, या हथियार लहराना। ऐसे मामलों में भी तत्काल साइबर सेल और स्थानीय थाना एक्शन में नहीं आ रहे थे। आयुक्त ने साइबर यूनिट और लोकल इंटेलिजेंस को ज्यादा सक्रिय होने का निर्देश दिया है।