नोएडा में ब्लैकलिस्टेड पार्किंग एजेंसी को दोबारा संचालन की जिम्मेदारी
नोएडा। सात सेक्टरों में सरफेस पार्किंग का संचालन कर रही एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने का दावा करने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने अब दोबारा उसी एजेंसी को संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी है। जून में ट्रैफिक सेल के अधिकारियों ने एक करोड़ रुपये से अधिक बकाये को लेकर एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई शुरू करने की बात कही थी।
करार के मुताबिक एजेंसी को प्रति माह 14 लाख रुपये प्राधिकरण के खाते में जमा करने थे। आरोप था कि पिछले कई महीनों से नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा था। जून तक बकाया एक करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया था। एजेंसी द्वारा दिया गया करीब 50 लाख रुपये का चेक भी बाउंस हो गया था। इसी आधार पर ट्रैफिक सेल ने एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई का दावा किया था।
पहले ब्लैक लिस्ट फिर दोबारा सौंपा संचालन
अब दोबारा उसी एजेंसी को पार्किंग संचालन सौंपने पर स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिस एजेंसी पर कार्रवाई की बात कही गई थी, उसे ही फिर से जिम्मेदारी दे दी गई।
वहीं, ट्रैफिक सेल अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी ने आंशिक बकाया जमा किया है। इसके अलावा पहले बकाया की गणना में सेक्टर-104 और एक अन्य पार्किंग की बंदी को शामिल नहीं किया गया था, जिससे आकलन ज्यादा निकल आया। इसी आधार पर अब एजेंसी को संचालन जारी रखने की अनुमति दी गई है। एजेंसी को सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79, 94 और 104 में पार्किंग संचालन का जिम्मा मिला था। इनमें सेक्टर-104 की पार्किंग पहले ही बंद कराई जा चुकी है।