नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो मुठभेड़: दो बदमाश घायल, चार गिरफ्तार, कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा
नोएडा/ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सक्रिय गिरोहों के चार बदमाशों को दबोच लिया। इन मुठभेड़ों में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों गिरोह लंबे समय से इलाके में लूट, टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पहली मुठभेड़: टप्पेबाज गिरोह से ग्रेटर नोएडा में भिड़ंत
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि दनकौर कोतवाली पुलिस शुक्रवार सुबह बीआईसी गेट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विपिन यादव के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी विवेक शर्मा मौके से ही दबोच लिया गया। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल भेजा गया। जांच में पता चला कि दोनों बदमाश नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय टप्पेबाज गिरोह के सदस्य हैं, जो सड़कों पर लोगों को झांसा देकर नकदी और कीमती सामान लूटते थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, यह गिरोह 2018 और 2022 में कई वारदातों में शामिल रहा है।
दूसरी मुठभेड़: घर में चोरी करने वाला गिरोह नोएडा में पकड़ा गया
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-24 थाना पुलिस की गुरूवार को देर रात चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें दादरी निवासी जुबेर के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी मशील पुलिस की कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और इन पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों से बरामद हथियार और चोरी का सामान कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
दोनों मुठभेड़ों में पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार, इनके फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घायल बदमाशों से पूछताछ के बाद कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।