नोएडा में पुलिस ने फर्जी प्रॉपर्टी डीलर को किया गिरफ्तार, ठगी के आरोप
नोएडा। सूरजपुर थाना पुलिस ने 21 अगस्त 2025 को म्यू-2 सोसाइटी गेट के पास से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर लोगों से ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित यादव पुत्र हरवीर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर अपना नाम-पता बदल लेता था और फर्जी प्रॉपर्टी डीलर के आधार कार्ड व अन्य आईडी बनाता था। इसके बाद कॉलेज के छात्रों और आम लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर ओएलएक्स ऐप के जरिए प्राप्त कर उनसे संपर्क करता और फ्लैट किराए पर दिलाने का झांसा देता।
शिकायतकर्ता को मिग्सन विलासा सोसाइटी में फ्लैट किराए पर दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने 81,500 रुपये एडवांस के रूप में ले लिए और रकम हड़प ली। इस संबंध में सूरजपुर थाने में मुकदमा संख्या 472/2025 पंजीकृत किया गया था।
आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 316(2), 352, 351(3) एवं आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश में जुटी है और ठगी के अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।