नोएडा के रजनीश नारंग के साथ ई-सिम एक्टिवेशन के नाम

ई-सिम के झांसे में 15 लाख की साइबर ठगी, मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत शख्स बना शिकार

ई-सिम के झांसे में 15 लाख की साइबर ठगी, मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत शख्स बना शिकार

नोएडा। सेक्टर 11 में रहने वाले रजनीश नारंग, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, उनके साथ ई-सिम एक्टिवेशन के नाम पर 15 लाख रुपये की साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

 

एयरटेल कर्मचारी बनकर किया कॉल

18 जुलाई को रजनीश को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एयरटेल का कर्मचारी 'अमर' बताया और भरोसा दिलाया कि वह उन्हें घर बैठे ई-सिम एक्टिवेट करवा देगा। अमर ने कंपनी के नाम से एक कन्फर्मेशन मैसेज भी भेजा, जिससे रजनीश को शक नहीं हुआ और उन्होंने प्रक्रिया आगे बढ़ा दी। रजनीश को यकीन दिलाया गया कि दो घंटे के भीतर ई-सिम एक्टिव हो जाएगा, लेकिन इसी दौरान उनके बैंक खाते से छह बार में कुल 15 लाख रुपये निकाल लिए गए। जब तक उन्हें कुछ समझ आता, ठग पैसा निकालकर फरार हो चुके थे।

 

केस दर्ज, साइबर थाना कर रहा जांच

पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना नोएडा ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पैसा किस बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।