नोएडा में पेंटर की 25वीं मंजिल से गिरने पर मौत और

नोएडा में दो दर्दनाक घटनाएँ: पेंटर की 25वीं मंजिल से गिरकर मौत, महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सांकेतिक तस्वीर

नोएडा। नोएडा में अलग-अलग दो घटनाओं ने शहरवासियों को झकझोर दिया है। सेक्टर-107 की लोटस 300 सोसायटी में एक पेंटर 25वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं, सेक्टर-34 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में गहन जांच शुरू कर दी है।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार मृतक की पहचान 28 वर्षीय हिमांशु, पुत्र विजेंद्र सिंह, निवासी रामपुर के रूप में हुई है। 18 अगस्त को हिमांशु सेक्टर-107 की लोटस 300 सोसायटी में पेंट का काम कर रहा था। ऊंचाई पर काम करते समय वह रस्सी पर लटका हुआ था, जो टूट गई। 25वीं मंजिल से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हिमांशु को सेक्टर-50 के नियो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुटी है।

 

महिला की संदिग्ध मौत

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि सेक्टर-34 की निवासी 34 वर्षीय उमा प्रधान को उनके परिजनों ने गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।  अस्पताल में डॉक्टरों

ने महिला को मृत घोषित किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस परिजनों और अन्य स्रोतों से पूछताछ कर मौत के कारणों का पता लगा रही है।

 

पुलिस की कार्रवाई

दोनों मामलों में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। लोटस 300 सोसायटी में रस्सी टूटने के कारण और सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है। महिला की मौत के मामले में सभी संदिग्ध पहलुओं की गहन पड़ताल की जा रही है।