नोएडा सेक्टर-142 के पुलिस ने घर के नौकर को 90 लाख

नोएडा पुलिस ने घर के नौकर को 90 लाख की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

आरोपी नौकर पुलिस हिरासत में

नोएडा। सेंट्रल नोएडा के थाना सेक्टर-142 पुलिस ने 90 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए घर के नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 800 ग्राम सोना और 5.71 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।22 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर-142 पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार पाण्डेय पुत्र राज किशोर पाण्डेय को जीएमआईटी पार्क के पास ग्रीन बेल्ट गेट से गिरफ्तार किया। आरोपी घर में नौकर बनकर काम कर रहा था और मालिक की गैरमौजूदगी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से चोरी किए गए 100-100 ग्राम के 8 आयताकार सोने के सिक्के (कीमत लगभग 80-84 लाख रुपये), 5 लाख 71 हजार 200 रुपये नकद और एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

घटना का विवरण

17 अगस्त 2025 को पीड़ित गृहस्वामी ने थाना सेक्टर-142 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका नौकर सोना और नकदी लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में विशेष टीम बनाई गई।

 

पुलिस की सतर्कता से हुआ पर्दाफाश

गुप्त सूचना और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी को पांच दिन के भीतर पकड़ लिया गया। पुलिस ने कहा कि यह गिरफ्तारी उनके लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि चोरी की रकम बेहद बड़ी थी और आरोपी फरार हो चुका था।

 

पुलिस अधिकारियों के बयान

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा –

"पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया। जिस टीम ने यह काम किया है, उसे 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।"

 

अगली कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और यह जांच की जा रही है कि उसने चोरी की रकम का कोई हिस्सा बेचने या खर्च करने की कोशिश तो नहीं की। साथ ही, आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।