स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोहों में उमड़ा देशभक्ति का जोश
नोएडा। देशभर की तरह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, सोसाइटियों और राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े जोश से मनाया। जगह-जगह ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत और तिरंगा यात्रा के आयोजन हुए, जिनमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण सेक्टर-116 स्थित भाजपा जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष महेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तिरंगे को सलामी दी और देश के वीर शहीदों को याद किया। सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी में आयोजित समारोह में नोएडा विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश के प्रति उनकी निस्वार्थ भक्ति की याद दिलाता है। यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के जोशीले देशभक्ति गीतों ने सभी के दिलों में देशप्रेम की भावना जागृत कर दी।
नोएडा प्राधिकरण का मुख्य समारोह नोएडा प्राधिकरण द्वारा इंदिरा गांधी प्रांगण में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने सितार वादन कर समारोह को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने गर्व से तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। “वंदे मातरम्” की गूंज से वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया और सभी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वास्थ्य पर केंद्रित संदेश गामा-1, ग्रेटर नोएडा में फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सच्ची आज़ादी केवल राजनीतिक स्वतंत्रता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान से भरा जीवन भी शामिल है। उन्होंने ‘पहला सुख निरोगी काया’ का संदेश देते हुए लोगों को साल में दो बार हेल्थ चेकअप, हेल्दी लाइफ़स्टाइल और तनाव मुक्त जीवन अपनाने की सलाह दी।
पुलिस बल का संकल्प सेक्टर-06 स्थित डीसीपी कार्यालय में ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को राष्ट्र निर्माण में समर्पित रहकर कार्य करने, एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। सेन्ट्रल नोएडा जोन में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
वरिष्ठ हस्तियों का सम्मान और ध्वजारोहण पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने अपने नोएडा आवास पर ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। सूरजपुर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तिरंगा फहराया।
सोसाइटियों और सेक्टरों में तिरंगा उत्सव नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के तमाम सेक्टरों और आवासीय सोसाइटियों में आरडब्ल्यूए और एओए की ओर से भी ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि दी, वहीं बड़ों ने तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व पूरे क्षेत्र में देशभक्ति के रंग में डूबा रहा और हर गली-मोहल्ले में तिरंगे की शान और स्वतंत्रता की भावना स्पष्ट रूप से नजर आई।