नोएडा में एक नशा मुक्ति केंद्र में 35 वर्षीय युवक

नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप

सांकेतिक तस्वीर

नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63ए स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतक के परिजनों ने केंद्र प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई। मृतक की पहचान पिंटू, निवासी आगरा के रूप में हुई है। उसके भाई मनीष ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। पहले मेरठ रेफर किया गया और फिर एम्स दिल्ली भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई मनीष का कहना है कि जब उसने अपने भाई को भर्ती कराया था तब वह पूरी तरह स्वस्थ था। उन्होंने सवाल उठाया कि महज दो दिनों में उसकी हालत इतनी कैसे बिगड़ गई कि मौत हो गई। मनीष ने आरोप लगाया कि केंद्र में पिंटू की पिटाई की गई, जिससे उसकी जान चली गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

थाना सेक्टर-63 प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस ने कहा कि परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।