नोएडा के सलारपुर गांव से 70 वर्षीय पारस नाथ गुप्ता

सलारपुर गांव से लापता हुए बुजुर्ग, परिवार परेशान — पुलिस ने शुरू की तलाश

लापता बुजुर्ग के परिजन फोटो के साथ

नोएडा। सैक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलारपुर गांव से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के लापता होने की घटना ने इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पारस नाथ गुप्ता नामक यह बुजुर्ग गुरुवार को सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने सैक्टर-49 थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुजुर्ग के बारे में जानकारी:

नाम: पारस नाथ गुप्ता

उम्र: 70 वर्ष

अंतिम बार देखे जाने पर पहनावा: सफेद कुर्ता-पायजामा और सिर पर सफेद टोपी

निवास स्थान: सलारपुर गांव, थाना सैक्टर-49, नोएडा

परिवार के सदस्यों ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई पारस नाथ गुप्ता को कहीं देखे तो तुरंत पुलिस या परिवार से संपर्क करे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और गांव तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।