युवक ने एक माह में 309 बार डायल किया 112, शिकायत एक भी नहीं – पुलिस ने दर्ज किया केस
ग्रेटर नोएडा। पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 को हल्के में लेना अब एक युवक को भारी पड़ गया। दादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पिछले वर्ष नवंबर माह में 309 बार डायल 112 पर कॉल की, लेकिन हर बार वह बिना कोई शिकायत दर्ज कराए फोन काट देता था। अब मुख्यालय के आदेश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कॉल तो किया, शिकायत कभी नहीं की
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक ने बार-बार कॉल करने के बावजूद एक भी बार कोई शिकायत या सूचना नहीं दी। हर बार पुलिसकर्मी कॉल रिसीव करते थे, लेकिन दूसरी ओर खामोशी छाई रहती थी।
मुख्यालय की सख्ती के बाद हुई कार्रवाई
नोएडा पुलिस के अनुसार, इस गंभीर लापरवाही की सूचना लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय तक पहुंची, जिसके बाद दादरी कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया गया कि वह कॉल लॉग्स की जांच कर कानूनी कार्रवाई करें। जांच में सामने आया कि कॉल बसंतपुर बांगर गांव निवासी सलमान नामक युवक द्वारा किए गए थे।
लुहारली टोल प्लाजा के पास करता था कॉल
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी युवक कॉल करने के लिए अपने घर से निकल कर लुहारली टोल प्लाजा के आसपास जाता था। वहीं से वह 112 पर कॉल करता था, जबकि घर पर रहते हुए वह कभी कॉल नहीं करता था।
मानसिक तनाव में बताया जा रहा युवक
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि आरोपी मानसिक तनाव से जूझ रहा हो सकता है। धारा 151 (शांति भंग की आशंका) में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा, युवक की मानसिक स्थिति की मेडिकल जांच भी कराई जा सकती है।
जिस नंबर से कॉल हुआ, वह विजय गुप्ता के नाम पर
पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से 309 बार कॉल की गई, वह विजय गुप्ता नामक व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो वह भी मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। इससे मामले की जटिलता और बढ़ गई है।
आपातकालीन सेवाओं के दुरुपयोग पर सख्त रुख
नोएडा पुलिस ने साफ किया है कि 112 जैसी इमरजेंसी सेवाओं का दुरुपयोग गंभीर अपराध है और इस प्रकार की हरकतों से वास्तविक जरूरतमंदों को सहायता मिलने में बाधा उत्पन्न होती है। इसी कारण इस युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी थी।