जनता से जुड़ना प्राथमिकता, समस्याओं का शीघ्र समाधान – कलेक्टर मेधा रूपम
गौतमबुद्ध नगर। प्रशासनिक इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी को जिलाधिकारी (डीएम) की कमान मिली है। IAS मेधा रूपम ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर गौतमबुद्ध नगर की 26वीं डीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनीं कई महिला कर्मी, स्थानीय प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारीगण ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पूर्व डीएम मनीष कुमार वर्मा ने उन्हें चार्ज सौंपते हुए नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। बता दें कि शासन द्वारा हाल ही में किए गए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में मनीष वर्मा का तबादला प्रयागराज कर दिया गया है।
“जनता से जुड़ना प्राथमिकता, समस्याओं का शीघ्र समाधान” – डीएम मेधा रूपम
चार्ज ग्रहण करने के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में डीएम मेधा रूपम ने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। "किसी भी नागरिक को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें, यही हमारी कोशिश रहेगी," उन्होंने कहा।
मेधा रूपम: प्रशासनिक अनुभव और खेल में उत्कृष्टता का अद्भुत संगम
बैच: 2014 बैच की IAS अधिकारी
खास पहचान: राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज (Shooter)
पिता: श्री ज्ञानेश कुमार, केरल कैडर के वरिष्ठ IAS, वर्तमान में केंद्रीय चुनाव आयुक्त
मूलनिवासी: आगरा, उत्तर प्रदेश
शिक्षा: प्रारंभिक पढ़ाई केरल में
प्रथम नियुक्ति: सहायक मजिस्ट्रेट, बरेली
पूर्व पद: डीएम, हापुड़ और कासगंज | एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (2023–2024)
प्राधिकरण में योगदान: योजनाओं की प्रभावशाली क्रियान्वयनकर्ता
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ रहते हुए मेधा रूपम ने कई सराहनीय कार्य किए, जिनमें शामिल हैं इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक भूखंड आवंटन प्रक्रिया, सफाई व्यवस्था और पिंक शौचालय निर्माण, प्राधिकरण को आर्थिक रूप से सशक्त करने की पहल शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम।
गौतमबुद्ध नगर के लिए एक नया अध्याय
डीएम मेधा रूपम के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर एक नई प्रशासनिक दृष्टि और संवेदनशील शासन प्रणाली की ओर बढ़ने को तैयार है। महिला नेतृत्व की यह शुरुआत न केवल प्रतीकात्मक है, बल्कि कार्यकुशलता और पारदर्शिता की दिशा में भी अहम मानी जा रही है।