लखनऊ में महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित ए ब्लॉक में मंगलवार सुबह एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला सिपाही की पहचान ऋतु के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मड़ियांव थाने में तैनात थीं। घटना से पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों में गहरा शोक और हैरानी है। ऋतु ए ब्लॉक में पिछले कुछ वर्षों से किराए पर रह रही थीं। उनके साथ पास के कमरे में एसआई गीता भी किराए पर रहती हैं। मंगलवार सुबह जब गीता ने ऋतु को आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला तो उन्हें संदेह हुआ। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो गीता ने सुबह करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची तो ऋतु का शव फंदे से लटका मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने तुरंत ही ऋतु के परिजनों को सूचना दी और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस निजी और मानसिक कारणों की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, ऋतु उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के थाना सहदनगली ग्राम भीखनपुर सकरी की निवासी थीं। वह लखनऊ में बतौर कांस्टेबल सेवा दे रही थीं और काफी समय से अकेले रह रही थीं।