ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में चलती हुंडई कार म

चलती कार में लगी आग, फौजी ने कूदकर बचाई जान

कार की फोटो

ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक चलती हुंडई कार अचानक आग की चपेट में आ गई। हादसा हतेवा फार्म के पास हुआ। कार में सवार फौजी ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में धुआं उठते ही चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।