ग्रेटर नोएडा में मजदूरों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित मैसर्स- श्री विनायक ग्रुप बिल्डर और उसके सह संस्थान मैसर्स- विनायक एक्सपो प्लाजा लिमिटेड के खिलाफ मजदूरों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सीटू के बैनर तले आयोजित इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विनायक एक्सपो प्लाजा, नॉलेज पार्क-2 में निर्माण कार्य कर रहे प्रवासी मजदूरों की 01 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 की अवधि की करीब 1,30,17,000 की मेहनताना राशि अब तक बकाया है। मजदूरों का कहना है कि भुगतान के लिए कई बार प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
श्रम विभाग में वार्ता विफल
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यूनियन ने इस मामले में अपर/सहायक श्रमायुक्त को लिखित शिकायत दी थी। श्रम विभाग ने संराधन वार्ता भी बुलाई, लेकिन बिल्डर प्रबंधन के "अड़ियल रवैए" के चलते कोई समाधान नहीं निकल सका। मजबूर होकर मजदूरों को आंदोलन करना पड़ा है।
किसान सभा ने दिया समर्थन
धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने मजदूरों के संघर्ष को न्यायोचित बताते हुए समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि मजदूरों की लड़ाई में किसान संगठन भी उनके साथ खड़ा है। धरने को सीटू जिला सचिव रामस्वारथ, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राघव, जिला कमेटी सदस्य सुखलाल, किसान सभा के नेता नितिन चौहान, सीशांत भाटी और सुरेंद्र पाल सिंह ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने मजदूरों को बकाया भुगतान कराने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।
पुलिस हस्तक्षेप के बाद टला आंदोलन
कई घंटे चले प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप और इस आश्वासन पर कि शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे दोनों पक्षों की वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा, धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि वार्ता में मजदूरों के बकाया भुगतान का समाधान नहीं हुआ तो वे विनायक ग्रुप कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।