विदेश भेजने के नाम पर 6.75 लाख की ठगी, मां-बेटियों के खिलाफ केस दर्ज
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित महिला और उसकी दो बेटियों ने वीजा दिलाने के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये हड़प लिए।
मूल रूप से जालंधर (पंजाब) निवासी नितिन देव ग्रेनो वेस्ट स्थित रियो टाइडेंट सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी आईसीआईसीआई बैंक, सेक्टर-20 पंचकूला में कार्यरत हैं। पत्नी की मित्र अनु शर्मा ने उन्हें अपनी बेटियों के जरिए विदेश भेजने की योजना बताई।
आरोप है कि अनु शर्मा ने कनाडा भेजने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की। झांसे में आकर 25 अगस्त 2023 को पीड़ित परिवार ने अलग-अलग किस्तों में 6 लाख 75 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पैसे लेने के बाद आरोपित महिला और उसकी बेटियों ने कभी वीजा और कभी अन्य दस्तावेजों की औपचारिकताओं के नाम पर टरकाना शुरू कर दिया। यहां तक कि कनाडा में रह रही उनकी बेटी ने भी जल्द प्रक्रिया पूरी होने का भरोसा दिलाया, लेकिन लंबे समय बाद भी वीजा नहीं मिला। जब पीड़ित परिवार ने पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने देने से इंकार कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनु शर्मा और उसकी बेटियां साक्षी मोहन व दृष्टि मोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।