ग्रेटर नोएडा में दहेज की मांग को पूरा न कर पाने पर

दहेज के लिए फिर एक हत्या: बदौली गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या

ब्रेकिंग

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के बदौली गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता का नाम सन्नो है। आरोप है कि उसके पति आमिर उर्फ कपिल और अन्य ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था।

 

5 लाख रुपये और कार की मांग

मायके पक्ष का कहना है कि शादी के दौरान उनकी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया गया था, फिर भी ससुराल पक्ष 5 लाख रुपये और कार की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर लगातार मारपीट और उत्पीड़न किया जाता था। पीड़िता के भाई शाहरुख ने पुलिस को दी तहरीर में पति आमिर उर्फ कपिल, जेठ अर्जुन, सास जन्नत, देवर सुंदर, शाहरुख, आबिद और रेनू उर्फ लाली को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि

कोतवाली पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि सन्नो की मौत दम घुटने से हुई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि पति आमिर के अन्य महिला से अवैध संबंध थे। विरोध करने पर वह सन्नो के साथ मारपीट करता था।