पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक पर जानलेवा हमला, अंसल प्लाजा मॉल में पिटाई कर अधमरा किया
ग्रेटर नोएडा। पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंसल प्लाजा मॉल में युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवादा दनकौर निवासी आरोपी लक्ष्मण (29) को शुक्रवार को सफीपुर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे हुई वारदात बुधवार को नवादा दनकौर का रहने वाला सौरभ किसी काम से अंसल प्लाजा मॉल आया था। उसी दौरान दनकौर का मोहन अपने 2-3 साथियों के साथ मॉल परिसर में पहुंचा। वहां सौरभ और मोहन के बीच विवाद बढ़ा और मोहन ने साथियों के साथ मिलकर सौरभ पर हमला बोल दिया। हमलावर पीड़ित को अधमरा कर मौके से फरार हो गए।
पत्नी से बातचीत बना रंजिश का कारण पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित सौरभ आरोपी लक्ष्मण की पत्नी से बातचीत करता था। यह बात लक्ष्मण और उसके परिवार को नागवार गुजर रही थी। पहले भी इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका था और यहां तक कि गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन सौरभ ने बातचीत बंद नहीं की। इसी रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी से मिली अहम सुराग घटना के बाद पुलिस ने मॉल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें हमलावरों की गतिविधियां दर्ज मिलीं। इसी आधार पर आरोपी लक्ष्मण की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का बयान कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण और पीड़ित सौरभ के बीच पहले से विवाद चल रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), 352 (शांति भंग), 351(2) (आपराधिक धमकी), 117(2) (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने) और 109 (हत्या के प्रयास) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।