ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक रोडवेज बस

रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत

सांकेतिक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक आकाश की मौत हो गई। उसके साथी की स्थिति गंभीर है।

आकाश राजस्थान का रहने वाला था और नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। शुक्रवार शाम वह अपने दोस्त के साथ राजस्थान से बाइक पर नोएडा लौट रहा था। जेवर के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस ने उनकी बाइक को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों घायल हो गए। घायल दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शनिवार को आकाश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

आकाश के भाई प्रदीप कुमार ने रोडवेज चालक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी बस चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हादसे ने यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा और ओवरटेक नियमों की पालना पर सवाल खड़ा किया है। स्थानीय लोग और परिवहन विभाग से अपील कर रहे हैं कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाए।