घोंडा में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और फैक्टरी में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 2:49 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार, यह आग एक ई-रिक्शा फैक्टरी के चार्जिंग स्टेशन में लगी थी, जो रिहायशी इलाके के पास स्थित है। हालांकि आग ने तेजी से फैलने की कोशिश की, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से उसे नियंत्रित कर लिया गया।
दमकल विभाग ने राहत की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। समय पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया। घटना के समय फैक्टरी में अधिक भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन स्पष्ट कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के समय इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चारों तरफ धुएं के बादल और आग की लपटें देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि पुलिस और दमकल की टीम ने इलाके को खाली करवा कर स्थिति को संभाला।