ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में

स्वतंत्रता दिवस पर बांटे गए लड्डू में निकला कॉकरोच, खाद्य विभाग से जांच की मांग

बांटे गए लड्डू

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद बांटे गए लड्डुओं में कॉकरोच निकलने से निवासियों में रोष फैल गया। आरोप है कि मेंटेनेंस टीम की लापरवाही के कारण यह घटना हुई, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा गया।

निवासी कपिल ने बताया कि सोसाइटी में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और ध्वजारोहण के बाद मिठाई वितरण की परंपरा रही है। इस बार भी कार्यक्रम के उपरांत निवासियों को लड्डू बांटे गए, लेकिन मिठाई में कॉकरोच मिलने से सभी हैरान रह गए।

निवासियों का कहना है कि यह न केवल स्वच्छता मानकों की अनदेखी है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ भी है। उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।