नकल का अजब तरीका, अंडरवियर में छिपाकर मोबाइल फोन लेकर आए 4 छात्र पकड़े गए
आगरा, 28 मई। नकल रोकने के लिए कॉलेज प्रॉक्टोरियल बोर्ड चाहे जितनी भी सख्ती कर ले, लेकिन नकलची हमेशा नए तरीके निकाल ही लेते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मंगलवार को आगरा कॉलेज में सामने आया, जहां कुछ बीएड के छात्र अपने अंडरवियर में मोबाइल फोन छिपाकर परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए।
मंगलवार को आगरा कॉलेज में बीएड की परीक्षाओं के दौरान द्वितीय पाली में योगा एजूकेशन का पेपर था। कड़ी जांच के बावजूद 4 परीक्षार्थी अपने मोबाइल फोन को अंडरवियर में छिपाकर परीक्षा केंद्र में पहुंचे और नकल करते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए।
सचल दल ने तुरंत कार्रवाई की
परीक्षा के दौरान मोबाइल पर नकल करते छात्र कैमरों में देखे गए, जिसके बाद सचल दल को सूचना दी गई। सचल दल ने तुरंत 4 छात्रों को पकड़ लिया और उनके पास से मोबाइल फोन जब्त किए। छात्रों ने स्वीकार किया कि वे मोबाइल फोन को अंडरवियर में छिपाकर लाए थे। इनके मोबाइल फोन और कॉपियां दोनों जब्त कर ली गई हैं। आगरा कॉलेज में प्रवेश से पहले सभी छात्रों की सघन चेकिंग की जाती है, जिसमें जूते उतरवाए जाते हैं।
बीएड परीक्षा केंद्र पर कॉलेज स्टाफ ने कई पर्चियां भी जब्त की हैं, लेकिन नकलची फिर भी नए-नए तरीके खोजकर नकल करते रहे। परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच की गई, और कंट्रोल रूम में बैठे कर्मियों ने नकल करते हुए छात्रों को देख लिया। इस तकनीकी निगरानी की मदद से ही नकल करते 4 छात्र पकड़े गए।