जम्मू, 10 मई: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने जम्मू के रूप नगर इलाके में स्थित शंभू मंदिर के पास प्रक्षेप्य हमला किया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन धार्मिक स्थल को निशाना बनाए जाने से स्थानीय लोगों में रोष है।
घटना आज सुबह की है, जब मंदिर के मुख्य द्वार के पास एक अज्ञात वस्तु गिरने की तेज आवाज सुनाई दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। एसडीआरएफ के जवान रशपाल सिंह ने बताया, "कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रोजेक्टाइल का मलबा खुले मैदान में गिरा था। हमारी टीम जांच में जुटी है।"
घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने इस हमले की निंदा की और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की।एक स्थानीय निवासी ने कहा, "यह शंभू मंदिर का मुख्य द्वार है, जहां लोग रोज़ सुबह पूजा करने आते हैं। हमले के वक्त सायरन बज रहा था, इसलिए भीड़ कम थी। पाकिस्तान को इसका जवाब देना होगा।" इस हमले के कुछ घंटे बाद, पंजाब के अमृतसर जिले के मुगलानी कोट गांव में भी एक खेत से प्रोजेक्टाइल के टुकड़े और जली हुई जमीन देखी गई। यहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा भारत के 26 स्थानों पर ड्रोन और प्रोजेक्टाइल से हमला किए जाने के बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। एलओसी पर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि पाकिस्तान की ओर से बारामुल्ला, श्रीनगर, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई क्षेत्रों में संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन देखे गए हैं। स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां, वहीं आम नागरिकों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।