Sunday, May 25, 2025 05:36:35 PM

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, केरल से आया धमकी भरा ईमेल

केरल से भेजे गए एक ईमेल द्वारा ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल उच्च स्तरीय अलर्ट जारी किया।

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी  केरल से आया धमकी भरा ईमेल
ताजमहल की एआई तस्वीर
पाठकराज

आगरा। 2025 — देश की सबसे प्रतिष्ठित धरोहर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। केरल से एक ईमेल के जरिए ताजमहल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। ईमेल मिलते ही सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और पुरातत्व विभाग की टीमों ने ताजमहल परिसर में तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया।

 

‘सव्वाकू शंकर’ की आईडी से आया था मेल

जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा मेल ‘सव्वाकू शंकर’ नामक व्यक्ति की ईमेल आईडी से भेजा गया था, जिसे दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और अन्य अधिकारियों को भेजा गया था। जांच में यह मेल फर्जी (हॉक्स) पाया गया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

 

तीन घंटे चली गहन जांच, नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

धमकी के बाद ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई। पर्यटकों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। जांच के दौरान मुख्य गुंबद, मस्जिद परिसर, चमेली फर्श, बाग और दालानों की सघन तलाशी ली गई। पेन तक ले जाने पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

 

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने जानकारी दी कि देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के मेल भेजे गए हैं। साइबर सेल पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पर्यटकों में दहशत न फैले, इसलिए तलाशी को माक ड्रिल बताया गया।फिलहाल ताजमहल पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी जारी है।


 


सम्बन्धित सामग्री