प्रेसवार्ता को संबोधित करते सांसद संजय सिंह | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक व्यापक जन आंदोलन का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में पार्टी ने "स्कूल चलो अभियान" के तहत नोएडा के सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
इस प्रेस वार्ता में आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार को "शिक्षा विरोधी" करार दिया और कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षित करने के बजाय सरकार शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने पर आमादा है।
"मधुशाला से पाठशाला की ओर, दारू से दूध की ओर" — नारे के साथ सड़कों पर उतरेगी AAP
आम आदमी पार्टी ने इस अभियान के तहत एक प्रभावशाली नारा दिया है — "मधुशाला से पाठशाला की ओर, दारू से दूध की ओर", जिसके साथ पार्टी प्रदेश भर में जनजागरूकता अभियान चलाएगी और सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।
संजय सिंह ने जानकारी दी कि 2 अगस्त को लखनऊ में "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक महा जन आंदोलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक और समाजसेवी संगठन हिस्सा लेंगे। इसका उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के फैसले को वापस लेने का दबाव बनाना है।
INDIA गठबंधन से अलग रहने की भी घोषणा
इस दौरान जब पत्रकारों ने INDIA गठबंधन को लेकर सवाल किए तो संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि
"आप पार्टी फिलहाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है। हम जनता के मुद्दों पर अपना स्वतंत्र रुख रखते हैं।"